scriptGold Price : सोने, चांदी के भाव में आज तेजी, यहां जानिए राजधानी का रेट, एक्सपर्ट की सलाह | gold price silver rate hike in bhopal | Patrika News
भोपाल

Gold Price : सोने, चांदी के भाव में आज तेजी, यहां जानिए राजधानी का रेट, एक्सपर्ट की सलाह

Gold Price : सोने, चांदी के भाव में आज तेजी, यहां जानिए राजधानी का रेट, एक्सपर्ट की सलाह

भोपालAug 05, 2019 / 10:23 am

KRISHNAKANT SHUKLA

Gold Rate Today

Gold and silver price rise due to Corona virus

भोपाल . सोने की कीमतें ( gold price ) में आज तेजी आयी है। वहीं चांदी की कीमतों ( silver rate ) में लगातार 200 रुपये की वृद्धि हो रही। भोपाल सर्राफा बाजार ( sarafa bazar ) के अनुसार वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं ( business ) की (शेयरों की बड़ी संख्या में खरीददारी ) लिवाली बढ़ने से भोपाल सर्राफा बाजार में सोने की बढ़त में आंशिक बदलाव देख गया है।

 

MUST READ : Heavy rain alert : 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग
ने दी चेतावनी

सोमवार को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 36,700 रुपये और 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 34,950 रुपये पर में बका वहीं पिछले बाजार से आज के भाव में करीब 1 हजार रुपये की बढ़त दर्ज हूई है।

वहीं, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी में 200 रुपये की तेजी के साथ 44,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। भोपाल सर्राफा बाजार का अनुमान है कि आने वाले कुछ महीनों सोने के भाव में तेजी आयेगी और चांदी का का मूल्य प्रति किलोग्राम सामान्य रहने का अनुमान है।


MUST READ : रक्षाबंधन स्पेशल : चल रही हैं 12 नई ट्रेन, अगर नहीं मिल रहा टिकट तो इनमें कर सकते हैं बुकिंग

Gold Price

सोमवार 05 अगस्त, को भोपाल सर्राफा बाजार का हाल

भोपाल सर्राफा बाजार में सोने के भाव ( Gold Rate in Bhopal )

Weight_____22Ct Gold_____24Ct Gold

1g_____ Rs. 3,495.00_____Rs. 3,670.00
2g_____ Rs. 6,990.00_____Rs. 7,340.00
4g_____ Rs. 13,980.00_____Rs. 14,680.00
8g_____Rs. 27,960.00_____Rs. 29,360.00
10g_____Rs. 34,950.00_____Rs. 36,700.00


MUST READ : 18 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, मची अफरा-तफरी, काउंटरों पर लगी यात्रियों की भीड़

भोपाल सर्राफा बाजार में चांदी के भाव ( Bhopal Silver Price )

Weight_____Silver

1 Gram_____INR 44.50
5 Grams_____INR 222.50
25 Grams_____INR 1,112.50
50 Grams_____INR 2,225.00
1 Kilogram_____INR 44,500.00

 

MUST READ : महाकाल के दरबार में भस्म आरती में शामिल हुये कमलनाथ के मंत्री- देखें वीडियो

भोपाल सर्राफा बाजार में हीरे के भाव Bhopal Diamond Price

Carat _________ Weight _________ Rate

1 Carat_________ 200mg _________ INR 65,000.00
0.5 Carat _________ 100mg _________ INR 32,500.00
0.75 Carat _________ 150mg _________ INR 48,750.00
0.25 Carat _________ 50mg _________ INR 16,250.00
0.1 Carat _________ 20mg _________ INR 6,500.00

 

MUST READ : Amarnath yatra 2019 Jammu Kashmir : हाई अलर्ट के बाद अमरनाथ यात्रा से लौटी 62 श्रद्धालुओं का जत्था

एक्सपर्ट की सलाह

अधिकतर जानकार इस हफ्ते सोने, चांदी के भाव (Silver Price) में तेजी के संकेत दे रहे हैं। हालांकि आज 5 अगस्त को तेजी रहेगी या मंदी इस पर एक्सपर्ट की राय अलग-अलग है। सोमवार को सुबह इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव सुबह में 1 हजार प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 200 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। एक्सपर्ट की माने तो अभी सोना-चांदी के भाव में ज्यादा अंतर नहीं आने वाला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो